क्यू आर टी टीम की विजिट पूरी

( 21361 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 17 08:07

उदयपुर में चल रही क्यू आर टी टीम का महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ चर्चा के साथ सम्पन्न हुआ। चर्चा में अनुसंधान निदेशक, अधिष्ठाता सीटीएई, विस्तार निदेशक भी उपस्थित थे। टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर गजेन्द्रसिंह ने कुलपति को बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय उदयपुर में चल रही चारों अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाएं फार्म इम्प्लीमेन्टस एवं मशीनरी, पशु ऊर्जा उपयोग, अरगोनोमिक्स एवं कृषि में सुरक्षा एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभियांत्रिकी चल रहे कार्यो की सराहना की एवं यह विचार व्यक्त किये कि सम्पूर्ण देश में उदयपुर एवं कोयम्बटूर दोनों केन्द्र सराहनीय कार्य कर रहे है। टीम के सदस्यों ने सीटीएई द्वारा बनायी गयी नवीन तकनीको का निरीक्षण किया एवं वैज्ञानिकों द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। टीम ने रेलमगरा के पास मदारा गाँव का भी दौरा किया एवं किसानों से चर्चा की। संयोजक डा. एस एम माथुर ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा एवं किसानों को उन्नत मशीन एवं तकनीक भी उपलब्ध करायी जाएगी। डा. माथुर ने बताया कि आने वाले समय में इस गांव में सभी प्रकार की उन्नत मशीने उपलब्ध करायी जाएगी। टीम के सदस्यों ने कहा कि महाविद्यालय में किये जा रहे अनुसंधान एवं तकनीक को अधिकतम किसानो तक पहचाना चाहिये एवे इस हेतु विस्तार निदेशालय को आवश्यक प्रयत्न करना चाहिये। अंत में टीम ने सीटीएई में लगाये गये १०० किलो वाट के सोलर विद्युत संयंत्र का निरीक्षण किया एवं महाविद्यालय अधिष्ठाता डा. एस एस राठौड ने इसकी जानकारी उपलब्ध करायी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.