पटाखा गोदाम में विस्फोट से बेघर हुए परिवारों को सरकारी स्कूल में पनाह

( 7461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 17 12:07

बीकानेर/ सोनगिरीकुआं क्षेत्र के पटाखा गोदाम में विस्फोट से बेघर हुए तीन परिवारों को तेलीवाड़ा सरकारी स्कूल में पनाह दी गई है।
प्रशासन ने इनके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था राजकीय नव उच्च माध्यमिक स्कूल तेलीवाड़ा में की है। सात जुलाई को पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट से पास में रहने वाले इम्तियाज अहमद, गुलाब नबी, महेंद्र कुमार उपाध्याय सहित कुल आठ परिवारों के मकान धराशायी हो गई। इम्तियाज सहित दोनों परिवारों के 39 सदस्य रविवार रात से इसी स्कूल में रह रहे हैं। हालांकि खाने-पीने की कोई समस्या नहीं है लेकिन स्कूल में स्नानघर नहीं होने के कारण बच्चों सहित बड़े-बूढ़ों के सामने नहाने की समस्या खड़ी हो गई। विस्फोट के बाद इन परिवारों के लोग पिछले तीन दिन से स्नान ही नहीं कर पाए हैं। उधर, सोमवार को सुबह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद आदि इन परिवारों से मिलने स्कूल पहुंचे। डॉ.कल्ला ने परिजनों से बातचीत कर वैकल्पिक व्यवस्था का जायजा लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.