ढाई हजार पद पहले से खाली, और कम होंगे 156 शिक्षक

( 6415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 17 12:07

भीलवाड़ा/ शिक्षाविभाग (प्रारंभिक) में शिक्षकों के जिले में ढाई हजार से अधिक पद खाली हैं। अब 156 शिक्षकों को माध्यमिक सेटअप में भेजने की तैयारी है।
पंचायतीराज विभाग में कार्यरत शिक्षकों को राजस्थान अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियम-1971 के नियम 6 डी के तहत शिक्षा विभाग में लेने के लिए सेटअप परिवर्तन के आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। 6 डी में चयनित शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन के लिए एक या दो दिन में जिला स्तर पर काउंसलिंग होगी। जिसमें 156 शिक्षकों को माध्यमिक सेटअप में भेजा जाएगा। इन शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन के बाद प्रारंभिक शिक्षा में 2887 शिक्षकों के पद खाली हो जाएंगे। उधर, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक सीधी भर्ती-2016 में चयनित 330 शिक्षकों की पदस्थापन प्रक्रिया पर न्यायालय ने रोक लगा रखी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.