आवासीय कॉलोनियों के मुख्य मार्ग के किनारे लगा गोबर का ढेर

( 6505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 17 08:07

(विवेक मित्तल) . बीकानेर पूर्व की अनेक आवासीय कॉलोनियों में अनाधिकृत डेयरियां संचालित हो रही हैं। नियमों की अनदेखी तथा प्रशासन को धता बता कर, इन क्षेत्रों के पशु-पालकों एवं डेयरी संचालकों द्वारा कॉलोनियों की मुख्य सड़कों के किनारे-किनारे दूर तक गोबर जमा किया जा रहा है तथा आस-पास के खाली पड़े प्लॉटों में गोबर की ढेरियां लगायी जा रही हैं। इनका यह कृत्य स्वच्छ भारत अभियान की सरे आम खिल्ली उड़ता प्रतीत होता है। आम दिनांें के साथ-साथ बारिश के दिनों में इन मार्गों से गुजरने पर राहगीरों को भारी परेशानी का समना करना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन को बारिश से पूर्व सड़कों व खाली स्थानों पर लगे गोबर के ढेर को हटवाकर समस्या के समाधान हेतु तुरन्त ठोस कार्यवाही करनी चाहिये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.