लीवर व पेट रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न

( 14353 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 17 08:07

करधर कॉम्पलेक्स कोलोनी, हिरण मगरी, सेक्टर-१४, स्थित केरलीय आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर द्वारा रविवार को एक द्विवसीय निःशुल्क लीवर व पेट रोग चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया जिसमें लीवर सिरोसिस, पीलिया फैटीलीवर, हेपेटाइटिस, कब्ज, पेट व आंतों का अल्सर, पेट फूलना, पेट में पानी भर जाना (जलोदर), एसीडिटी, हाइटिसहर्निया रोग से पीडत ५७ रोगियों केा विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श के साथ-२ इन रोगों से बचाव के उपाय भी बताए गये। केरलीय हॉस्पीटल के चिकित्सकों के अनुसार अधिक तला व मिर्च मसाले दार भोजन, शराब सेवन, गरिष्ठ भोजन का परहेज करना चाहिए तथा प्रतिदिन जल्दी सुबह उठकर घूमना, योग-प्राणायाम करना, हल्का भोजन, अच्छी भूख लगने पर ही भोजन करना, प्यास के अनुसार ही जल पीना है। शिविर में मीनाक्षी पटेल, शीतल गर्ग, रामप्रसाद मीणा, मंजू मीणा, इन्द्रा, तारा व टीना ने अपना सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.