ग्रेनाइट और चेजा पत्थर के 47 प्लॉट तैयार

( 7378 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 17 12:07

भीलवाड़ा/ पहलीबार नीलामी में प्लॉट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खनिज विभाग ने करेड़ा और शाहपुरा तहसील में नीलामी के लिए 47 प्लॉट तैयार किए हैं। चुनाई पत्थर के चार और प्लॉट बनाने के लिए सर्वे चल रहा है। ग्रेनाइट के सात और चुनाई पत्थर के 28 प्लॉटों का प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय में नीलामी प्रकोष्ठ को भिजवाए हैं। बाकी प्लॉटों को वन विभाग के पास एनओसी के लिए भेजा है। खनि अभियंता कमलेश बारेगामा ने बताया कि करेड़ा तहसील के धुवाला में ग्रेनाइट के नौ फाकोलिया में 10 प्लॉट तैयार किए हैं। रघुनाथपुरा, गोवर्धनपुरा और बाजगणा गांव की खातेदारी जमीन में सात प्लॉट तैयार किए हैं। शाहपुरा के खामोर गांव में चुनाई पत्थर के 21 प्लॉट तैयार किए हैं। खामोर के 21 प्लॉट और तीन गांवों में खातेदारी के सात प्लॉट में वन विभाग की एनओसी की जरूरत नहीं होने से इनके प्रस्ताव निदेशालय भिजवाए हैं। धुवाला में ग्रेनाइट के नौ फाकोलिया में 10 प्लॉटों को वन विभाग की एनओसी मिलने के बाद नीलामी प्रकोष्ठ में भेजेंगे। फूलियाकला में चुनाई पत्थर के चार और प्लॉट के लिए सर्वे चल रहा है। तीन प्लॉटों को वन विभाग से एनओसी के लिए भेजेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.