टीबी मरीजों के लिए अब आधार नंबर अनिवार्य

( 6141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 11:06

डूंगरपुर। टीबीके मरीजों को केन्द्र की योजना का लाभ लेने के लिए आधार नंबर देना पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 जून को नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन में जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, वे 31 अगस्त तक पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है। अगर किसी जिले या ब्लॉक स्तर पर आधार रजिस्ट्रेशन सेन्टर नहीं है, तो राज्य सरकार का विभाग यूआईडीएआई के साथ मिलकर उपयुक्त स्थान पर पंजीकरण सुविधा मुहैया कराएगा।
योजना में लाभ के तौर पर शर्त के साथ नकद राशि देना भी प्रस्तावित है। किसी मरीज को जब तक आधार नंबर नहीं मिलता है तब तक वह आधार रजिस्ट्रेशन पहचान पत्र, दूसरे सरकारी दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड के जरिए योजना का लाभ ले सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.