पहली बारिश में ही तार टूटे, 3 हजार घरों में रातभर अंधेरा

( 4238 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 11:06

डूंगरपुर/ सोमवारशाम को तेज बारिश और हवा चलने के कारण शहर सहित जिलेभर में बिजली सप्लाई गुल हो गई। बिजली के घटिया स्तर के सामान का उपयोग कर लाइन डालने से यह परेशानी आई। कई जगह लोगों ने डिस्कॉम कर्मियों को ताने दिए। कंट्रोल रूम का फोन भी रोष स्वरूप तोड़ दिया।
विजयगंज कॉलोनी में तार टूटने, पुराने में हाउसिंग बोर्ड में इंसुलेटर पंचर होने के कारण तार टूट गए। बाईपास मार्ग पर पिन इंसुलेटर टूट गया। यहां पर शाम आठ बजे से सुबह 7 बजे तक सप्लाई बंद रही। वहीं पुराने शहर के चांदपोल फीडर की लाइन पर डिस्क पंचर होने से शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक सप्लाई बंद रही। इसी प्रकार राजपुर में पोल धराशायी हो गए। वही ग्रामीण क्षेत्र में भिलेवा पंचेला में पोल टूटने, रेटा क्षेत्र में पोल झुकने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.