परिवार सहित 11 लोगों ने देहदान का लिया संकल्प

( 4299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 11:06

अजमेर/ संस्थाप्रथम एक पहल द्वारा दो दिवसीय अंगदान को समर्पित कार्यक्रम सोल-फॉर किडनी का समापन जवाहर रंगमंच पर रक्तदान, देहदान सहित डांस, फैशन शो, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग सहित सांस्कृतिक कार्यों के साथ संपन्न हुआ। इसमें 11 लोगों ने परिवार सहित देहदान का संकल्प लिया। संस्था सचिव चंद्रभान प्रजापति ने बताया कि दो दिवसीय अंगदान को समर्पित कार्यक्रम सोल-फॉर किडनी के पहले दिन युवाओं को अंगदान के लिए प्रेरित करने के कार्यक्रम हुए। जिसमें फैशन शो और सीनियर डांस कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया। रक्तदान पर सोमरत्न आर्य, नेत्रदान पर रवि तोषनीवाल तथा अंगदान पर निष्ठा मिश्रा द्वारा व्याख्यान दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोनीत पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौैहान थे। अध्यक्षता मिराज मॉल प्रबंधक सौरभ बजाड़ ने की। कार्यक्रम में सीनियर डांस कॉम्पीटीशन के निर्णायक के रूप में वरिष्ठ कलाकार एवं अध्यापिका उर्मिला आर्य कोरियोग्राफर नितिन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में संस्था के द्वारा मेडिकल सेमिनार का आयोजन संयोजक अमरसिंह राठौड़ ने किया। संयोजक अमर सिंह ने बताया कि सेमिनार में जयपुर से किडनी केयर फाउंडेशन के सचिव डॉ. मुजाहिद नकवी, बाड़मेर से डॉ. सुशील मेहता, अजमेर से डॉ. लाल थदानी , डॉ. माधव गोपाल मुंबई से कुमारी निष्ठा मिश्रा सहित मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, किडनी पेशेंट किडनी डोनर नावां से शहीद भगत सिंह कॉलेज के नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा किडनी के ऊपर चर्चा की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.