जिले में बुधवार को लगेंगे तेरह शिविरों का आयोजन होगा

( 5956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 08:06

जयपुर । जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत अभियान ’न्याय आफ द्वार’ के तहत् बुधवार, २८ जून को १३ शिविरों का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड आमेर में तहसील कार्यालय भवन, उपखण्ड जयपुर में ग्राम पंचायत हाथोज, पीथावास, माचवा का अटल सेवा केन्द्र पीथावास, बस्सी में हंसमहल के अटल सेवा केन्द्र, फागी म मान्दी के अटल सेवा केन्द्र, सांभर म नरायना के अटल सेवा केन्द्र, शाहपुरा में चिमनपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जमवारामगढ में नांगल तुलसीदास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चाकसू म तामडिया के अटल सेवा केन्द्र, दूदू म गिदानी के अटल सेवा केन्द्र, चौमू म अणतपुरा जै के अटल सेवा केन्द्र, कोटपूतली में रायकरणपुरा के अटल सेवा केन्द्र, विराटनगर में भामोद के अटल सेवा केन्द्र, सांगानेर में दांतली के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई होगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.