वीसी के माध्यम से होंगी योजनाओं की समीक्षा

( 5555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 08:06

कलक्टर ने जारी किए निर्देश

बाँसवाड़ा / सरकारी कार्यक्रमों और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दृष्टि स ेअब प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारियों व उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। इस संबंध में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने दिशा निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को 10.30 से 2.30 बजे तक एसबीएम, पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर, एमजेएसए, पुकार, अलख, हेप्पीनेस इन्डेक्स के तहत टॉय बैंक, क्लॉथ बैंक, सेनेट्री नेपकीन, राजकीय कार्यालयों में निरीक्षण, पं. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, ग्रामीण गौरव पथ एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समाज कल्याण एवं टीएडी के हॉस्टल की स्थिति के संबंध में वीसी होगी जिसमें संबंधित अधिकारी भाग लेंगे।
उन्होने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार की शाम 5 से 7 बजे उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की उपस्थिति में चुनाव, डीआईएलआरएमपी/मॉडल तहसील, राजस्व कोर्ट के लम्बित प्रकरणों की स्थिति, औचक निरीक्षण, भूमि आवंटनन, भूमि आवाप्ति, पोलिथीन फ्री जिला, तरमीम आदि बिन्दूओं पर चर्चा होगी।
प्रत्येक बुधवार को शाम 5 से 7 बजे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सभी विकास अधिकारियों, नव तकनीकी स्टॉफ की उपस्थिति में पीएमएवाय, यूसी/सीसी ऑफ एसबीएम/ एमपी लेड, मनरेगा (जीवोटेगिंग/जोबकार्ड वेरिफीकेशन/एबीपीएस), पालनहार सर्वे व शिफ्टिंग बीपीएल पेंशनर्स, लेबर वेलफेयर स्कीम्स, ऑनलाईन भुगतान/फोटो अपलोडिंग, अटलसेवा केन्द्रो पर सामान्य सुविधाओं की उपलब्धता, आईईसी रोजगार दिवस की तैयारियों, अपूर्ण आवास आदि बिन्दुओं पर चर्चा होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.