सेन्ट मेरीज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

( 4184 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 08:06

उदयपुर / जिला प्रशासन द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक संचालित होने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान की जागरूकता के आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सेंट मेरीज सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आशुभाषण प्रतियोगिता हुई।

स्वीप प्रतिनिधि मनोज गन्धर्व ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूरे जोश व उमंग के साथ मतदान पंजीकरण की महत्ता, वोट और समाज, लोकतन्त्र में वोट का महत्व, महिला मतदाता, स्वस्थ लोकतंत्र एवं मतदान, वोट और जनकल्याण, नारी एवं मतदान, मतदान एवं जागरूक मतदाता, मतदान पंजीकरण प्रक्रिया, नारी एवं लोकतंत्र तथा मतदान, आदि बिन्दुओं पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किये।

प्रतियोगिता में प्रथम जीनल बड़ाला, द्वितीय अनन्या ताम्बी व तृतीय स्थान पर इशिका खतूरिया रहीं। प्रधानाचार्य सिस्टर फ्रांसिस ने लोकतंत्र के सशक्तीकरण पर विचार रखे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.