सागवाडा में निकलेगी भाजपा विकास रथ यात्रा

( 5897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 07:06

विधायक कटारा ने ली तैयारी बैठक

सागवाडा | सागवाडा विधानसभा क्षेत्र की ६६ ग्राम पंचायतो के गाँव-गाँव व ढाणी -ढाणी में भाजपा का विकास रथ सरकार की योजनाओ व उपलब्धियों की जानकारी आमजन को बताएगा | इसी सप्ताह से रवाना होने वाले विकास रथ यात्रा की तैयारी बैठक विधायक अनिता कटारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई | सागवाडा पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया | बैठक में विधायक कटारा ने मंडल अध्यक्षों के साथ मिलकर रथ यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया वही रथ यात्रा को लेकर चर्चा की | विधायक कटारा ने बताया की मुख्यमंत्री के मिशन १८० व मिशन २५ को हासिल करने के उद्देश्य से भाजपा विकास रथ विधानसभा के प्रत्येक शहर व पंचायत के गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी में पहुंचेगा| विकास रथ यात्रा के माध्यम से आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देकर उन्हें योजनाओ से जोड़ा जाएगा| उन्होंने बताया इतना ही नहीं रथ यात्रा के माध्यम से लोगो को केंद्र सरकार की ३ साल व राज्य सरकार की साढ़े तीन साल की उपलब्धियों को भी बताया जाएगा ताकि जनता का भाजपा के प्रति विश्वास और बढे | इस मौके पर विधायक कटारा ने बताया की भाजपा विकास रथ यात्रा की दिनांक अभी निर्धारित नहीं की है लेकिन इसी सप्ताह से रथ यात्रा का भव्य आगाज होगा | इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता नरेन्द्र पंडया, नगर अध्यक्ष हेमंत पाठक, गोरेश्वर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीशंकर पाटीदार, सिद्धनाथ मंडल अध्यक्ष मगनलाल पाटीदार, उत्तर मंडल अध्यक्ष हितेश रावल, चितरी मंडल अध्यक्ष प्रताप बलाई और महामंत्री प्रहलाद सिंह मौजूद रहे |

भाजपा विकास रथ यात्रा बताएगा सरकार की योजना व उपलब्धिया

सागवाडा भाजपा की ओर से निकाले जाने वाली रथ यात्रा के तहत रथ गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी में जाकर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अटल पेंशन योजना,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,सुकन्‍या समृद्धि योजना,मुद्रा बैंक योजना,के साथ राज्य सरकार की श्रमिक कार्ड योजना, भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना सहित विभिन्न योजनाओ व क्षेत्र में करवाए गए विकास के कार्यो के बारे में बताते हुए योजनाओ का लाभ उठाने के लिए जागरूक करेगा |
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.