सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का

( 4970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 07:06

सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का मुंबई। जीएसटी के कार्यान्वयन से पहले की आशंकाओं के बीच बिकवाली दबाव से बैंकिंग व पीएसयू शेयरों में गिरावट के चलते मंगलवार को सेंसेक्स में महीने भर की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह सूचकांक 180 अंक टूटकर 31,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 30,958.25 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 63.55 अंक टूटकर 9511.40 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक के अनुसार ऋण शोधन अदालतों को भेजे जाने वाले फंसे कर्ज के लिए बैंकों को अधिक प्रावधान करना होगा। इस नए प्रावधान से विशेषकर बैंकिंग क्षेत्र के शेयर दबाव में रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.