भारत,अमेरिका का संकल्प आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे

( 8056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 07:06

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-अमेरिका आर्थिक भागीदारी को प्रगाढ़ बनाने पर सहमत हुए जिससे दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को लाभ हो। साथ ही मतभेदों को दूर करने के लिये सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करने पर बल दिया है।व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रम्प की पहली बैठक के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा, आर्थिक मोर्चे पर दोनों पक्षों की काफी सार्थक बातचीत हुई। दोनों देशों में आर्थिक बदलाव नई मांग सृजित कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच उच्च स्तरीय संतोषजनक स्थिति होने पर दूसरा सहयोगी उन मांगों को पूरा करने में बेहतर स्थिति में है। जयशंकर ने नागर विमानन बाजार तथा प्राकृतिक गैस जैसे सहयोग वाले क्षेत्रों का जिक्र किया और कहा कि अगले साल से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) अमेरिका से भारत जाने लगेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.