पर्यटन बढ़ाने को क्रूज नीति बना रही सरकार

( 4849 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 17 07:06

नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार क्रूज पर्यटन नीति बना रही है। इस नीति के अगले महीने घोषित कर दिया जाएगा। नई नीति बनने के बाद 70 की जगह 700 क्रूज भारत में आ सकेंगे। क्रूज पर्यटन भारत की आर्थिक वृद्धि का इंजन हो सकता है। गडकरी ने आज क्रूज पर्यटन के विकास पर आयोजित एक कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्रूज पर्यटन नीति पर जहाजरानी और पर्यटन मंत्रालय के सचिवों का का एक संयुक्त कार्य समूह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्रूज पर्यटन देश में 2.5 से तीन लाख तक नये रोजगार सृजित होंगे। 111 नदियों को अंतरर्देशीय जलमार्ग में बदलने का निर्णय किया जा चुका है और 3500 करोड़ रुपये की जलमार्ग परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.