संस्थान के रा६ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 जुलाई को

( 3634 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 21:06


उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान उदयपुर द्वारा आगामी 2 जुलाई को बांसवाडा के हाउसिंग बोर्ड कोलोनी स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर में रा६ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें वृह्द स्तर पर मातृ८ाक्ति सम्मान समारोह आयोजित करने पर गहन चर्चा की जाएगी। संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन की अध्यक्षता में संस्थान के अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारियों की आयोजित हुई एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
कुन्तीलाल जैन ने बताया कि इस समारोह में संस्थान के सभी रा६ट्रीय पदाधिकारी, 8 राज्यों के राज्य प्रमुख एवं 4 राज्यों के संरक्षक,विभिन्न प्रको६ठों के 8 रा६ट्रीय संयोजक, अंकेक्षण एवं सलाहकार के अतिरिक्त रा६ट्रीय प्रवक्ता भी भाग लेंगें।
संस्थान के रा६ट्रीय महामंत्री सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि बैठक का मुख्य एजेन्डा मातृ ७ाक्ति सम्मान के आयोजन के अलावा जैन समाज को अल्पसंख्यक से होने वाले लाभ के संबंध में व्याख्यानमाला,अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र्,बनवानें हेतु ८ाविर लगवाना, दिव्यंाग एवं ८ाक्षा प्रको६ठ के अन्तर्गत कार्ययोजना केा मूर्तरूप देने के अलावा अनेक बिन्दुओं पर विचार विम८ार् होगा।
संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान,गुजरात, मध्यप्रदे८ा, महारा६ट्र,उत्तरप्रदे८ा, हरियाणा एवं दिल्ली के पदाधिकारी भाग लेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.