फतेहगढ में आयोजित मेगा विधिक चेतना शिविर में लोगों को मिली सहायता

( 9136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 17:06

जैसलमेर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामपंचायत फतेहगढ में आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदनलाल भाटी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेगवाल की अध्यक्षता में आयजित हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ,उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह , सरपंच फतेहगढ सवाईलाल सैन ने श्रम कल्याण विभाग की सामान्य तथा दुर्घटना मृत्यु एवं घायल होने पर सहायता योजना के तहत श्रीमती छोटूदेवी पत्नी अलसाराम निवासी मण्डाई को २ लाख रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया वहीं शुभ शक्ति योजना के तहत मण्डाई की कुमारी पप्पू पुत्री महेन्द्रराम को ५५ हजार रूपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
अतिथियों ने समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत निःशक्त लदेखां निवासी कोडियासर व मिश्रीसिंह निवासी फतेहगढ को ट्राई साइकिल प्रदान की वहीं श्रीमती अमीना, श्रीमती कान्तादेवी, श्रीमती मलूका, श्रीमती मगनीदेवी को भामाशाह कार्ड मौके पर ही प्रदान किए गए। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा तैयार किए गए वृद्वावस्था पेंशन आदेश श्रीमती पार्वतीदेवी, मुबारकखां देवीकोट, केसर कंवर डंागरी, प्रेम कंवर देवीकोट, बाबूराम देवीकोट को प्रदान किए गए। इसके साथ ही श्री अमोलख चन्द, भंवरूराम, श्रीमती मखणी, सूजाराम, हासमखां, श्रीमती मुरादी, कालूराम को आवासी पट्टा प्रदान किए गए। अतिथियों ने इस दौरान मेघावी छात्रों को लेपटॉप भी प्रदान किए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.