निगम द्वारा 17 हजार 400 घरेलू कनेक्शन जारी

( 6880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 17:06

अजमेर, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह तक 17 हजार 400 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 11 हजार 837 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के तथा 5 हजार 563 कनेक्शन बीपीएल श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में डूंगरपुर में 4 हजार 587 कनेक्शन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में एक हजार 931, सीकर में एक हजार 794, भीलवाड़ा में एक हजार 675, प्रतापगढ़ में एक हजार 165, झुंझुनूं में एक हजार 86, उदयपुर में एक हजार 28, अजमेर जिला वृत में एक हजार 240, चितौड़गढ़ में एक हजार 433, अजमेर शहर वृत में 549, राजसमन्द में 515 तथा बांसवाड़ा में 397 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।

अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन -

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में एक हजार 389 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 267 कनेक्शन, झुंझुनूं में 184, नागौर में 211, भीलवाड़ा में 134, उदयपुर में 147, अजमेर जिला सर्किल में 115, अजमेर शहर वृत में 110, राजसमन्द में 43, चितौड़गढ़ में 95, बांसवाड़ा में 60, डूंगरपुर में 2 तथा प्रतापगढ़ में 21 कनेक्शन जारी किये गये है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.