सेन्ट मेरीज् में मतदाता जागरूकता का उत्साह चरम पर

( 7982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 17:06

१जुलाई, २०१७ से ३१ जुलाई, २०१७ तक जिला प्रषासन द्वारा संचालित होने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान, २०१७ के जागरूकता के लिए प्रषासन द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में भावी युवा मतदाता बढ चढ कर भाग ले रहें हैं एवं लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने को आतुर दिखाई देते है।
मनोज गन्धर्व ने बताया कि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगठनों तथा सस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों की निरन्तरता बनी हुई है। इसी क्रम में सेन्ट मेरीज् सीनियर सैकेण्डरी स्कूल फतेहपुरा द्वारा प्रषासन की सहभागिता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आषुभाशण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें युवा छात्राओं ने पूरे जोष उमंग के साथ भाग लेकर मतदान पंजीकरण की महत्ता, वोट और समाज, लोकतन्त्र में वोट की महत्ता, स्त्री मतदाता, स्वस्थ्य लोकतंत्र एवं मतदान, वोट और जनकल्याण, नारी एवं मतदान, मतदान एवं जागरूक मतदाता, मतदान पंजीकरण प्रकि्रया, नारी एवं लोकतंत्र तथा मतदान, मतदाता का समाज हेतु उत्तरदायित्व, मतदान एवं उसका प्रभाव बिन्दुओं पर खुलकर अपने विचार युवा प्रतिभागियों ने रखकर अपने बुद्धि कौषल का परिचय दिया।
प्रतियोगिता के परिणामों में प्रथम स्थान पर जीनल बडाला, द्वितीय स्थान पर अनन्या ताम्बी, तृतीय स्थान पर ईषिका खतुरिया रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिस्टर फ्रासिंस ने मतदाता अभियान की जानकारी देकर छात्राओं से स्वयं, परिवारजन, परिचितों का मतदाता पंजीकरण अभियान में पंजीकरण कराने की अपील की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.