छोटीसादड़ी में एक ही जगह बनेंगे नए आधार कार्ड

( 10471 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

छोटीसादड़ी/ नगर के प्रमुख गांधी चौराहे पर नए डिजिटल आधार, पहचान पत्र बनाने के केंद्र का उद्घाटन नगरीय विकास, स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने फीता काटकर किया। इस दौरान मंत्री कृपलानी ने कहा कि अब छोटीसादड़ी भी राजस्थान की अन्य तहसीलों की तरह जल्द डिजिटल होगी। वहीं लोगों को आने वाले समय में इस कार्ड से काफी फायदा मिलेगा। उद्घाटन से पूर्व पंडित कैलाश उपाध्याय ने विधिविधान से केंद्र की पूजा अर्चना कराई। केंद्र संचालक यशराज जणवा ने बताया कि केंद्र पर सभी मतदाताओं के डिजिटल आधार कार्ड, डिजिटल पहचान पत्र बनाकर हाथों-हाथ दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, उपप्रधान रमेश गोपावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मिट्ठूलाल जणवा, समाजसेवी माणकलाल कोठारी, भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत युवा प्रमुख सोहनलाल आंजना, पूर्व सरपंच वरदीचंद धाकड़ आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.