'रॉयल्टी हटाओ नहीं तो हम भी आंदोलन करेंगे'

( 5792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

कोटा/ जीएसटीका विरोध धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। कपड़ा व्यवसायी इसके विरोध में आज से तीन दिन तक कारोबार बंद करने वाले हैं। इसी तरह सेंड स्टोन व्यवसायियों ने भी सोमवार को जीएसटी की सेमिनार में सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर रॉयल्टी से वैट को नहीं हटाया तो वे भी आंदोलन करेंगे और भारत बंद का समर्थन करेंगे।
सेमिनार स्टोन मर्चेंट विकास समिति की ओर से पुरुषार्थ भवन में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता थे। संयोजक ओम शर्मा ने कहा कि जीएसटी का हम विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन 5 प्रतिशत जीएसटी लग जाएगा तो पत्थर का कारोबार पहले ही नहीं चल रहा है और अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। पत्थर को इससे मुक्त करना होगा। सूरजमल ने कहा कि जीएसटी से रॉयल्टी हटाओ या उसे उसी अनुपात में लगाई जाए। रॉयल्टी को वैट से 2011 में मुक्त कर दिया तो फिर से क्यों लगाया जा रहा है। सुरेश मित्तल ने कहा कि जीएसटी का काम इतना कठिन है कि हर व्यक्ति नहीं कर पाएगा। अभी भी फॉर्म अपलोड करने में 2-2 घंटे लग रहे हैं। इनका इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत नहीं है। एक-एक बिल अपलोड करने की बात की जा रही है अगर एक बिल में 2 घंटे लगेंगे तो तब तक गाड़ियां खड़ी रहेंगी। इससे कितना नुकसान होगा। समिति अध्यक्ष उत्तमचंद अग्रवाल ने कहा कि संभाग में सेंड स्टोन का 10 हजार करोड़ रुपए का टर्न ओवर है। 100 कंटेनर एक्सपोर्ट हो रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.