आंदोलन करेंगे 4 हजार कपड़ा कारोबारी

( 4172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

जोधपुर | आजादीके बाद से अब तक कर मुक्त रहे कपड़ा कारोबार को जीएसटी के दायरे में लेने के विरोध में जोधपुर के चार हजार से ज्यादा कपड़ा कारोबारी मंगलवार से तीन दिन दुकानें बंद रख आंदोलन करेंगे। जोधपुर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष बहादुरचंद मणोत का कहना है कि शहर में कपड़ा दुकानों में ग्राहकों के बैठने के लिए ही जगह पर्याप्त नहीं है, ऐसे में जीएसटी के लिए कंप्यूटर लगाएंगे तो ग्राहकों को कहां बिठाएंगे? जीएसटी को सरकार सरल कर व्यवस्था बता रही है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। यह व्यवस्था जटिल तो है ही साथ ही इसमें कुटिलता की झलक दिखाई पड़ रही है। व्यापार करने वालों को भी क्रिमिनल मानकर ही ऐसे कानून बनाए गए हैं, जिनमें व्यापारियों को 1 से 5 साल तक की सजा प्रावधान किया गया है। इसकी जटिल प्रक्रियाओं के विरोध में कपड़ा व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.