ठेके से रात में भी बिक रही शराब

( 3664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

लाठी/ क्षेत्रमें रात 8 बजे बाद भी ठेके पर शराब बिक रही है। आबकारी पुलिस विभाग को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने शराब ठेकों का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक का तय कर रखा है। निर्धारित समय के अलावा शराब बेचने पर कार्रवाई करने का प्रावधान है। लेकिन लाठी कस्बे में अधिकारियों की मिलीभगत से रात्रि में शराब के ठेके पर शराब उपलब्ध रहती है। इतना ही नहीं रात्रि में शराब ठेके के अलावा वे अपने ऑफिस में भी बेच रहे हैं। कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर ठेका संचालित है। जहां से पुलिस रात्री को ठेके के सामने से गश्त भी करती है। इसके बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। रविवार रात्रि में 8 बजे के बाद ठेका खुला होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद कराई। शराब ठेका खुलने का विरोध आसपास रहने वाले लोग कर चूके हैं। यहां से ठेका बंद करवाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दे चूके। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शटरनीचे फिर भी बिक्री : रातको 8 बजे बाद ठेकेदार दिखाए के लिए शटर बंद कर देते हैं। लेकिन शटर के नीचे समय ओवर होने की बात कहते हुए उपभोक्ताओं से डेढ़ गुना तक अधिक राशि वसूल की जा रही है। शराब ठेके पर देर रात तक ठेके अलावा शराब ऑफिस में भी प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.