लीकेज की समस्या का नहीं हो रहा समाधान

( 4520 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

पोकरण/ शहरसहित पूरे उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में लगाई पाइप लाइन में जगह-जगह से लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। इस संबंध में अभी तक जलदाय विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई है जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइनों में हो रहे लीकेज को ठीक करने के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपए के टेंडर निकाले जाते हैं। उसके उपरांत भी क्षेत्र के जगह-जगह पर पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पानी जगह-जगह बिखरा हुआ पड़ा है।
^क्षेत्र में पाइप लाइन में लीकेज की सूचना मिलने पर तत्काल कर्मचारियों को भेजकर लीकेज बंद करवाया जाता है। क्षेत्र में लीकेज पड़ी पाइप लाइनों की सर्वे कर नई पाइप लाइन लगाने का निर्णय लेकर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिससे आमजन को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। दिनेशनागौरी, एईएन, जलदाय विभाग पोकरण
^केलावा से नानणियाई जाने वाली सड़क मार्ग पर पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पाइप लाइन का पानी सड़कों पर बह रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.