वर्षा ऋतु को देखते हुए नर्सरी में तैयार किए 2 लाख पौधे

( 5477 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

पोकरण/ उपखण्डमुख्यालय स्थित वन विभाग के द्वारा आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए वृक्षारोपण एवं पौध वितरण के लिए पूर्ण तैयारी कर ली गई है। वन विभाग उपखण्ड पोकरण के अधीन नर्सरी पोकरण, लाठी, नाचना में वन विभाग के द्वारा विभिन्न प्रजातियों जिसमें नीम, सिरस, गुलमोहर, शीशम, करंज, अमलताश, अमरूद, बेर, अनार, केशियाशामा, रोहिडा, कनेर, मोपन, पपीता, बड़, पीपल, हारसिंगार, टेकोमा, ईमली, अटोर्टलिस आदि के लगभग 2 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। सहायक वन संरक्षक बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि 1 जुलाई से राजकीय दर पर आमजन को पौधे वितरित किए जाएंगे। आगामी वर्षा ऋतु में वन विभाग के द्वारा 100 हैक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं 975 हेक्टेयर क्षेत्र में क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत 6 गांवों में वृक्ष कुंज एवं पोकरण में सिटी फॉरेस्ट का कार्य करवाया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.