हस्ताक्षर कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प

( 3474 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

जैसलमेर/ नशामुक्ति दिवस के अवसर पर सोमवार को हनुमान चौराहा पर नशा मुक्ति जनजागरूकता के लिए चिकित्सा विभाग की एनसीडी सैल एवं जिला आबकारी विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन आर नायक ने सुबह 9 बजे नशा मुक्ति जागरूकता के लिए लगाई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ एमडी सोनी, आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार खत्री, आबकारी एएसआई भगवानदास चौहान, दीपक सोनी, उमेश आचार्य, पंकज भाटिया एवं चिकित्सा आबकारी विभाग के कार्मिक भी उपस्थित थे।
प्रदर्शनी में प्रदर्शित बैनरों के माध्यम से उपस्थित आमजन को नशे के प्रकार, नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं घातक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूकता के कार्य को गति प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ.नायक ने बताया कि नशा स्वास्थ्य के लिए घातक है। नशे के सेवन से व्यसनी के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.