बेटियों की जरूरतों को समझें और प्यार से बात करें

( 4347 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 13:06

डूंगरपुर/ भारतीयजैन संगठन की ओर से आयोजित युवती सक्षमीकरण सेमीनार के दूसरे दिन सोमवार को बालिकाओं के माता-पिताओं की क्लास ली गई। इसमें बेटियों के माता-पिता को समझाया गया कि उनकी बेटियां बहुत ही अच्छी है और वे उनका बहुत ही प्यार से ख्याल रखे। माता-पिता बेटियों के साथ दोस्त बनकर रहे और उनसे खुलकर बात करें, जिससे की वे उनकी समस्याओं को खुलकर बता सकें ताकि वे किसी परेशानी में नहीं पड़े।
दूसरे दिन के पहले सत्र में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बेटियों में आत्मविश्वास को जगाने और संस्कारों को लेकर क्लास लगी तो दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से माता-पिता की क्लास ली गई। इसमें बताया कि बेटियों के साथ माता-पिता के व्यवहार, उनकी जरूरतें और फिर समाधान की जरूरी टिप्स दिए गए।
गुजरात के राजकोट से आई ट्रेनर अस्मिता देसाई ने बताया कि आजकल के माता-पिता को यह तक नहीं पता है कि उनकी बेटियां क्या कर रही है, उन्हें क्या चाहिए। माता-पिता ही बेटियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा रहे है, जिस कारण बेटियों का माता-पिता के साथ दूरियां बढ़ रही है और बाहर दोस्तों के साथ नजदीकी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.