शिक्षकों को पोर्टल पर बना दिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

( 8545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 11:06

डूंगरपुर। ब्लॉककार्यालय की लापरवाही से शाला दर्पण पोर्टल में तृतीय श्रेणी शिक्षक अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बन गए है।
शिक्षकों के पदनाम बदलने के कारण पिछले तीन माह से उन्हें वेतनमान भी नहीं मिल पा रहा है। यहां तक की कुछ शिक्षक तृतीय श्रेणी में होने के बावजूद उन्हें शिक्षाकर्मी पद दे दिया है। कुछ शिक्षकों को प्रबोधक से तृतीय श्रेणी शिक्षक बना दिया है। जिसके कारण उन्हें पोर्टल पर अपनी पहचान बनाने में परेशानी हो रही है।
करीब 28 शिक्षकों के शाला दर्पण पोर्टल पर गलत फीडिंग के कारण पदनाम परिवर्तन हो गया है। जिसमें 15 शिक्षक चपरासी बन गए है। वहीं कुछ शिक्षक प्रबोधक होने के बावजूद शिक्षाकर्मी बने हुए है। जिसके कारण इन सभी शिक्षकों को वेतन के लिए परेशान होना पड़ता है। वहीं आसपुर में एक शिक्षक ने स्कूल में पद स्थापित होने के बावजूद उसका नाम शाला दर्पण पोर्टल पर नहीं है।
दोवड़ा ब्लॉक में 6, सीमलवाड़ा 4 और आसपुर 1, सागवाड़ा में 2 शिक्षकों के पदनाम परिवर्तन हो गए है, जिसके कारण उसका नाम अधिशेष में भी नहीं रहा है। ऐसे में इस शिक्षक का नाम शाला दर्पण पोर्टल से गायब है। इसी प्रकार सीमलवाड़ा ब्लॉक में करीब 5 शिक्षक पोर्टल में गलत फीडिंग से परेशान चल रहे है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.