छात्रों को इनोवेटर बनाने खुलेंगी 'अटल टिंकरिंग लैब'

( 10882 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 10:06

भीलवाड़ा/ केंद्रीयनीति आयोग अटल इनोवेशन मिशन शुरू करेगा। इसके तहत सरकारी और निजी स्कूलों में 'अटल टिंकरिंग लैब' बनाई जाएंगी। ये लैब कक्षा 6 से 10वीं तक के उन स्कूलों में स्थापित होंगी जो निर्धारित शर्तें पूरी करते हैं। इसके लिए संस्था प्रधान नीति आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के एडीपीसी योगेश पारीक ने बताया कि आवेदन में संस्था प्रधान को अपने स्कूल में नामांकन, रिजल्ट सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इसके बाद तय मानदंड पूरे करने वाले स्कूलों का चयन नीति आयोग की टीम करेगी। चयनित स्कूलों को नीति आयोग से 10 लाख रुपए मिलेंगे। इसके लिए आयोग और स्कूल के बीच मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट होगा। डीईओ माध्यमिक अनोपसिंह सिसोदिया ने बताया कि हमने स्कूलों को आवेदन करवाने के निर्देश दिए हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.