रामदेवरा में आवारा पशुओं का आतंक

( 4605 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 10:06

रामदेवरा | रामदेवरामें आवारा पशुओं के कारण स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं की परेशानी में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। आवारा पशुओं की संख्या में इज़ाफा होने से आए दिन सड़कों के बीच और पार्किंग स्थलों पर उनकी आपसी भिड़ंत के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों की जान पर बन आती है। आवारा पशुओं के झुंड के आपस में भिड़ने से व्यापारियों को भी सामान के क्षतिग्रस्त होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। कस्बे में आवारा पशुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने से हर सड़क और चौराहे के बीच उनकी मौजूदगी के कारण आए दिन यातायात प्रभावित होने से जाम लग जाता है। इस समस्या के कारण मोटर साइकिल चालक घायल हो जाते हैं और बड़े वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से नागरिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.