रोडवेज डिपो में महीनेभर से पड़ी में 6 निजी बसें हटवाईं

( 8290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 10:06

बांसवाड़ा/ एकमहीने से बांसवाड़ा रोडवेज डिपो परिसर में खड़ी बीएस-3 इंजिन की 6 निजी बसों को चलाने से राज्य मुख्यालय के इनकार पर आगार प्रबंधन ने हटवा दिया है। यहां अब 4 और बसें बची हैं। उन्हें भी डिपो प्रबंधन ने बाहर कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, रोडवेज बेड़े में निजीस्तर की बसें शामिल करने के निर्णय पर सभी आगारों को गाड़ियां भेजी गई थीं। बांसवाड़ा में प्रथम दौर में भेजी 5 बसों का संचालन शुरू किया गया, लेकिन 10 बसें अनुबंध की 90 दिन की समय सीमा में भेजने के बजाय फर्म ने 120 दिन बाद भेजी। इस बीच, बीएस-3 इंजिन वाली बसों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लग गई, तो मामला खटाई में पड़ गया। सूत्र बताते हैं कि हालांकि इन बसों का रजिस्ट्रेशन पहले हो चुका होने से मियाद बीतने से फर्म पर रोडवेज प्रबंधन की ओर से पैनल्टी लगाने पर संचालन संभव था, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया। रोडवेज की आमबसों जैसी हुबहू रंगी ये निजी बसें आने के बाद से यहां डिपो परिसर में जगह घेर रही थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.