राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता मे भाग लेने टीमें पुना रवाना

( 11530 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 10:06

पुना मे 28 जुन से 06 जुलाई तक आयोजित होने वाली जूनियर एवं सब-जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए जुनिया एवं सब - जूनियर टीमें सोमवार को पूना रवाना हुई। यह खिलाड़ी प्रतिस्पद्र्धा को जीतने के लिए अपना पुरा दम-खम लगायेंगे।
राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्र गुप्त सिंह चैहान ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को पिछले 10 दिन से उदयपुर के बी.एन. तरणताल मे प्रशिक्षण चल रहा था, और प्रशिक्षण के बाद सभी खिलाडी सोमवार को बस द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए रवाना हुए है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे जूनियर टीम के मेनेजर उदयपुर के यशदेव सिंह एवं शाहपुरा के गौतम सिंह सब जूनियर टीम के मेनेजर होंगे। पूना मे मंगलवार को आयोजित स्वीमिंग फैडरेशन आॅफ इंडिया की बैठक में राजस्थान से राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्र गुप्त सिंह चैहान हिस्सा लेंगे।

यह खिलाडी करेंगे राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व

चयनित राजस्थान टीम मे जूनियर वर्ग मे जयपुर के अक्षित चैधरी, तनिष कास्वा जयपुर, उदयपुर के रितांश खण्डेलवाल, सुनिल ताखर सीकर, रॉबिन सिंह जयपुर, आकाश वीर जयपुर, अलवर के अजय, उदयपुर के दिव्य देव सिंह, फिरदौस कायमखानी भीलवाड़ा, नरेति एस. व्यास बीकानेर, कनिष्का जयपुर, वसुन्धरा सिंह चैहान उदयपुर, गौरवी सिंघवी उदयपुर, फिजा कायमखानी भीलवाडा के टीम मेनेजर उदयपुर के यशदेव सिंह रहेंगे। सब जूनियर टीम मे तेजेन्द्र सिंह उदयपुर, ग्रिक्षित अग्रवाल जयपुर, चिन्मय
शर्मा उदयपुर, तेजस्विनी शर्मा जयपुर, वेदान्ती दवे जोधपुर, चारवी शर्मा उदयपुर, जाॅन क्रिस्टी वर्के जयपुर की टीम के मैनेजर शाहपुरा के गौतम सिंह रहेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.