मार्बल उद्योग का अनिश्तिकालीन हडताल का निर्णय

( 12897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 09:06

यूसीसीआई अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए यूसीसीआई की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आ८वासन दिया।

मार्बल उद्योग का अनिश्तिकालीन हडताल का निर्णय उदयपुर, मार्बल पर 28 प्रतिशत जीएसटी के विरोध में मार्बल उद्योग द्वारा अनिश्तितकालीन हडताल पर जाने का निर्णय लिया गया। यूसीसीआई के सभागार में आयोजित अखिल भारतीय मार्बल एवं स्टोन एसोसिएशन की बैठक में चर्चा के उपरान्त यह निर्णय लिया गया। बैठक में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ, किशनगढ, मकराना, आबूरोड आदि जिलों की मार्बल एसोसिएशनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित 100 मार्बल उद्यमी मौजूद थे। बैठक का आयोजन उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति एवं उदयपुर मार्बल एसोसिएशन द्वारा यूसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
यूसीसीआई अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए यूसीसीआई की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने का आ८वासन दिया। अध्यक्ष श्री चौधरी ने मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि सरकार के समक्ष मात्र् जीएसटी की दर कम करने की मांग करने के स्थान पर तुलनात्मक आंकडे तैयार कर तर्क के साथ अपना सुझाव जीएसटी काउन्सिल के समक्ष रखे है। श्री चौधरी ने बताया कि यूसीसीआई अपनी सभी सदस्य एसोसिएशनों की जीएसटी सम्बन्धी कठिनाईयों के निराकरण एवं मार्गदशर्न प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है।
उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष श्री विजय गोधा ने कहा कि दिनांक 24 मई 2017 को राजनगर में विभिन्न मार्बल एसोसिएशनों की बैठक में मार्बल पर जीएसटी की दर कम करवाने हेतु पूर्ण प्रयास करने का आव्हान किया गया था। श्री गोधा के आग्रह पर संघ६ार् समिति के संयोजक किशनगढ मार्बल एसोसिएशन के श्री सुरेश टांक ने गत माह के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न मंत्र्यिों एवं सरकारी अधिकारियों के साथ भेंट कर जीएसटी की दर कम करवाने हेतु किये गये प्रयासों की जानकारी दी।
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तेजेन्द्रसिंह रॉबिन द्वारा आगे की रणनीति तय किये जाने के संदर्भ में सभी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के विचार आमंत्र्ति किये गये।
राज्य के अलग अलग जिलों की मार्बल एसोसिएशनों तथा गुजरात की मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विस्तृत चर्चा एवं विचार विमशर् के उपरान्त एक मत से अनिश्तितकालीन पूर्ण हडताल किये जाने का निर्णय लिया गया। हडताल के दौरान मार्बल माईनिंग, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग, ट्रेडिंग, लोडिंग अनलोडिंग, इम्पोर्ट - एक्सपोर्ट आदि सभी गतिविधियां पूर्ण रूप से बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया। राज्य की सभी मार्बल एवं ग्रेनाईट से जुडी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने व्यवसाय पुरी तरह बन्द रखे जाने का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक में श्री शरत कटारिया, श्री दिलीप तलेसरा, श्री राजेश खमेसरा, श्री महेन्द्र माण्डावत, श्री ७याम नागौरी, श्री शंकर सिंह, श्री विपिन लढ्ढा, श्री गौरवसिंह राठौड, श्री अरविन्द भण्डारी, श्री सोहन पुंगलिया, श्री मनोज अग्रवाल, श्री भगवान अग्रवाल, श्री गोविन्द रान्देड, श्री गोविन्द सनाढ्य, मार्बल माईन्स ओनर्स एसोसिएशन राजसमंद, मार्बल गेंगसॉ एण्ड टाईल प्लांट एसोसिएशन राजसमंद, मार्बल ट्रेडर्स एसोसिएशन राजसमंद, आबूरोड मार्बल एसोसिएशन, मकराना मार्बल एसोसिएशन, अम्बाजी मार्बल एसोसिएशन, चित्तौडगढ मार्बल एसोसिएशन किशनगढ मार्बल एसोसिएशन, गुजरात मार्बल एसोसिएशन आदि सहित राज्य की लगभग सभी मार्बल माईनिंग, प्रोसेसिंग एवं ट्रेडिंग से जुडी एसोसिएशन के सदस्यों ने विचार रखे।
बैठक का संचालन उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के सचिव श्री कपिल सुराना ने किया।
बैठक के अन्त में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के पूर्वाध्यक्ष श्री शरत कटारिया ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.