योगशिविर का समापन हवन के द्वारा

( 10116 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 09:06


पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के प्रचारक प्रकल्प। के तत्वा्धान में वसंत विहार पार्क में विगत पांच दिन से चल रहे नि:शुल्कर योग शिविर का समापन हवन के साथ किया जायेगा। शिविर संयोजक वसंत विहार विकास समिति के श्री कन्हैरयालाल जी ने बताया कि योगाचार्य अनिता पालीवाल के सानिध्यत में पांच दिनों में योग एवं प्रायाणाम की विभिन्नत विधाओं का अभ्याास कराया साथ ही साथ रोगानुसार योग के साथ किन-किन प्राणायाम को कितने-कितने समय करना चाहिये इस पर भी जानकारी साझा की। साधकों के विशेष आग्रह पर एक दिन एक्यूाप्रेशर चिकित्साा एवं मुद्राओं से रोगों के उपचार का एक विशेष सत्र भी लिया गया। पांच दिवसीय शिविर में सभी साधकों ने स्वासस्थओ लाभ लिया। शिविर का समापन कल प्रात: पतंजलि रीति से हवन के साथ किया जायेगा।
प्रसंगवस इस अवसर पर जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल ने बताया कि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार से स्वा मी रामदेव की ओर से भेजी गयी खाध्यक सामग्री एवं प्रसाद का वितरण जिला कार्यकारणी द्वारा शहर में विभिन्ना स्थाेनों पर किया गया जिसमें राजकीय सेटेलाईट हॉस्पीिटल, तारा नेत्रालय, निराश्रित बाल गृह सुखेर एवं रथ यात्रा में भी जड़ाव नर्सरी के सामने एवं से. 11 में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
शिविर में प्रात: भ्रमण करने वाले एवं शाखा में नियमित रूप से आने वाले ने बड़ा उत्साहह दिखाया माताओं और बहनों ने भी बच्चों के साथ योग सीखा। पतंजलि के योग शिक्षक भरत मेनारिया और गिरिराज पालीवाल ने शिविर में सेवाए दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.