’वीआईपी-2‘‘ में बहुत नर्वस रही : काजोल

( 5964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 08:06

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि शुरू में वह तमिल फिल्म ‘‘वीआईपी-2’ में अभिनय को लेकर बहुत नर्वस थी। क्योंकि एक अलग भाषा में बोलना और उसमें अभिनय करना मुश्किल काम है। सौंदर्या रजनीकांत निर्देशित इस फीचर फिल्म में काजोल लंबे समय बाद धनुष के साथ नजर आएंगी। 1997 में आई फिल्म ‘‘मिनसारा कनवू’ के बाद ये यह उनकी दूसरी तमिल फिल्म है। अभिनेत्री ने बताया मैं फिल्म ‘‘वीआईपी-2’ साईन करने के बाद से ही काफी नर्वस थी। क्योंकि एक अलग तरह की भाषा में बोलना और अभिनय करना मुश्किल होता है। मुझे अब भी याद है कि जब राजीव (निर्देशक - मिनसारा कनवू) मुझे तमिल सीखने के लिए तीन पृष्ठ का होमवर्क देते थे और मैं हर रोज उस होमवर्क को पूरा करने में दो घंटे लगाती थी। यह मुझे बोर्डिग स्कूल जैसा लगता था।काजोल ने कहा मुझे नहीं पता था, कि अब आगे क्या करना है। मेरे दिमाग में एक अलग भाषा में बोलने और अभिनय करने को लेकर बहुत डर था। इन मिथकों को दूर करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। ये केवल एक तरह का फोबिया था। मुझे सबकी मदद से इसे दूर करने में मदद मिली।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.