इलीटिस्ट गाउन पर प्रतिबंध को ऑक्सफोर्ड छात्रों का अभियान

( 5177 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jun, 17 07:06

ऑक्सफोर्ड विविद्यालय के छात्र परीक्षा में पहने जाने वाले ‘‘इलीटिस्ट स्कालर्स गाउन’ हटाने की मांग कर रहे हैं। यह गाउन स्नातक के वैसे छात्र पहनते हैं, जिनके पास स्कॉलर प्रमाणपत्र होता है या जिन्हें पिछली परीक्षा में बेहतर अंक आता है। छात्रों का कहना है कि इस लबादे से कुछ छात्रों में हीन भावना आती है और वह खुद को कमतर आंकते हैं। विविद्यालय नियम के तहत परीक्षा के दौरान ज्यादातर स्नातक छात्र स्लीवलेस गाउन पहनते हैं जबकि स्कॉलर प्रमाणपत्र वाले या पहले साल में बेहतरीन अंक लाने वाले छात्र लंबे स्लीव वाले गाउन पहन सकते हैं। विवि छात्र संघ द्वारा पारित किए गए एक प्रस्ताव में इस विशेष गाउन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। प्रस्ताव में कहा गया था कि ये गाउन अन्य छात्रों के लिए तनावपूर्ण होते हैं और उन्हें इस बात की याद दिलाते हैं कि कुछ छात्रों ने पिछली परीक्षा में बेहतर किया था। इस प्रस्ताव के बारे में विवि के समाचारपत्र चेरवेल में एक छात्रा इसोबल कोकबर्न ने लिखा है कि इस तरह का गाउन विन्यास विवि समुदाय के आदशरे और समानता से मेल नहीं खाता है। यह गाउन उन लोगों के बीच खाई पैदा करता है जो इसे पहनते हैं और जो इसे नहीं पहनते हैं। ऑक्सफोर्ड विविद्यालयों के सभी छात्रों की खुली परिर्चचा में यह प्रस्ताव पेश किया गया था। इस प्रस्ताव के बाद जो भी परिणाम आएगा, वह बाध्यकारी नहीं बल्कि परामर्श वाला होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.