कोटा में आज जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता

( 6101 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 16:06

कोटा | हाड़ौतीसमेत देशभर के किसान केंद्र सरकार से उपज का लाभकारी मूल्य, कर्ज माफी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने की मांग कर रहा है। संभाग देशभर में उक्त मांगों को लेकर अहिंसात्मक सत्याग्रह खड़ा करने की तैयारी को लेकर हाड़ौती किसान यूनियन ने राष्ट्रीय स्तर के किसान नेताओं को आमंत्रित किया है। यूनियन से दशरथ कुमार ने बताया कि बुलाए गए किसान नेताओं में सांसद राजू शेट्टी, छत्तीसगढ़ से डॉ. सुनिलम, किसान महापंचायत से रामपाल जाट शामिल है। यह सभी किसान नेता स्थानीय विभिन्न किसान संगठनों को यहां पर संभाग के साथ देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा के बारे में अवगत कराएंगे। रात नौ बजे दिल्ली से सांसद राजू शेट्टी, डॉ. सुनिलम, रामपाल जाट कोटा पहुंचे। उनका सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। रात में ही उन्होंने बारां जिले के सकरावदा गांव में मृतक किसान संजय मीणा को श्रद्धांजलि दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.