नाबालिगों की दो गैंग कर रही थी लूट, पुलिस ने 10 को पकड़ा

( 3312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

कोटा/ शहरमें दो गैंग बनाकर मोबाइल लूटने वाले 9 नाबालिग और एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। इसके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल भी बरामद किए हैं। इनमें से कुछ नाबालिग तो हाल ही में सुधार गृह से आजाद हुए थे, जो पहले भी किसी किसी वारदात में शामिल रहे हैं। इतनी ज्यादा संख्या में नाबालिगों द्वारा लूट की घटनाओं में शामिल देख एक बार तो पुलिस भी चौंक गई। बरामद मोबाइल शहर के चार इलाकों से लूटे गए थे।
एसपी अंशुमन भौमिया ने बताया कि जिलास्तर पर गठित की गई साइबर और स्पेशल सेल को जानकारी मिली कि कैथूनीपोल इलाके के साबरमती कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोग लूट की वारदातों में लिप्त हैं। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर साबरमती निवासी गोविंद कासोलिया (21) पुत्र हेमचंद को गिरफ्तार किया। वहीं, 9 नाबालिग लड़कों को पकड़ा। जिनसे 25 मोबाइल बरामद किए गए। सभी नाबालिगों की उम्र 14 से 17 के बीच हैं। वारदातों के खुलासे में स्पेशल टीम के एएसआई सतवीर सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल लोकेश, विजेंद्र, विष्णु, राजन और लक्ष्मण का विशेष योगदान रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.