इंजीनियरों ने पदोन्नति का वादा याद दिलाया

( 3087 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

जोधपुर/ बिजलीइंजीनियर्स ऑफ जोधपुर डिस्कॉम (बेजोड) का तीसरा अधिवेशन रविवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ। पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत मौजूद थे। अभियंताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के दौरान बिजली इंजीनियर्स को छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने पदोन्नति देने के वादे की ओर से मंत्री का ध्यान दिलाया तो उन्होंने मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया। एसोसिएशन की ओर से डीके व्यास पदाधिकारियों ने 13 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा। बाद में हुए संगठन चुनाव के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें मंगलराम चौधरी अध्यक्ष चुने गए। समारोहके दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री फीडर सुधार कार्यक्रम के तहत पांच फीसदी तक बिजली की छीजत में कमी आई है। इससे 1800 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। प्रदेश में 20 हजार फीडर में से प्रथम फेज में साढ़े छह हजार फीडर को सुधारा गया है। आने वाले दिनों में डिवीजन सब स्टेशन बनाए जाएंगे, ताकि बिजली की गुणवत्ता में सुधार सके। सभी स्तर पर पदोन्नति की जाएगी और इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। समारोह में डिस्कॉम के पूर्व सीएमडी एचडी चारण, पूर्व सीएमडी बीसी माथुर, बीएल जाट, जेपी शर्मा, जीएस भदौरिया, डीके व्यास और एमएल बेदा ने भी संबोधित किया। अमिताभ देवड़ा ने आभार जताया। अधिवेशन में विभिन्न जिलों से करीब 700 इंजीनियरों ने भाग लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.