भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली माता सुभद्रा और बलभद्र के गूंजे जयकारे

( 7449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

जोधपुर| मधुकेश्वरमहादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से शहर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। माता सुभद्रा और बलभद्र का शृंगार कर मधुकेश्वर महादेव मंदिर से रथयात्रा शुरू हुई। श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से इसे खींचकर जयकारे लगाए। मुख्य ट्रस्टी राजेंद्रप्रसाद दाधीच ने बताया कि सुबह नौ बजे पंडित गिरिधर गोपाल महाराज, राधाचरण महाराज, पंडित हरिशंकर आचार्य, पंडित विनोद शर्मा और स्वतंत्रता सेनानी शांति देवी स्नेहलता देवी के सान्निध्य में रथयात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होते हुए रथयात्रा पुन: मंदिर पहुंची। अब नौ दिन भगवान जगन्नाथ अपनी मौसी के यहां विश्राम करेंगे।
जलपान, अल्पाहार की व्यवस्था, व्यापारियों ने किया स्वागत
आरंभमें राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कन्हैयालाल पारीक, लूणी खंड के नवनारायण शर्मा, ललित पालीवाल, दाधीच समाज मधुवन खंड के हनुमानप्रसाद, रामकिशोर व्यास, किरण गौड़, मांगी देवी, रामकिशोर दाधीच, प्रवीण कुमार, सुरेंद्रसिंह, रमेश गौड़, प्रकाश रतावा, कमला देवी, शुभा दाधीच, शिवप्रकाश पाटोदिया, सुनील व्यास ने रथयात्रा का स्वागत किया। पंजाब नेशनल बैंक के पास रघुनाथ शर्मा, अशोक शर्मा, शांति देवी, ओमप्रकाश गौड़ उनके सहयोगियों ने जलपान की व्यवस्था की। मंछापूर्ण माताजी मंदिर पर विजय मेवाड़ा, बाबूलाल भाटी एवं उनके सहयोगियों ने अल्पाहार की व्यवस्था की। मधुवन बालाजी मंदिर पर अनिल त्रिवेदी, रामेश्वर भूतड़ा, सीता पारीक, जगदीश चौहान सेंट टेरेसा शिक्षण संस्थान क्षेत्र में मनीषा शर्मा, हितेश शर्मा, सुमन त्रिपाठी, सरोज शर्मा ने पुष्पवर्षा की। मधुवन बस स्टैंड पर अमित जैन एवं व्यापारिक संघ ने अल्पाहार की व्यवस्था की। ब्राह्मण समाज, राजपुरोहित समाज, सैन समाज, बिहारी समाज एवं 36 कौम ने रथयात्रा का स्वागत किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.