एपी के लिए लाठी में एसओजी ने दी थी दबिश

( 3899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

जैसलमेर/ चुरू में एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को शनिवार को पुलिस ने मार गिराया। सूत्रों के अनुसार आनंदपाल के तार जैसलमेर से भी जुड़े हुए थे। फरार होने के बाद आनंदपाल कई बार जैसलमेर भी चुका था। जिसके चलते एसओजी की टीम ने कई बार लाठी क्षेत्र में दबिश देकर आनंदपाल की तलाश की लेकिन उन्हें आनंदपाल नहीं मिला। करीब दो साल पूर्व आनंदपाल का भाई मनजीतसिंह दोस्त प्रताप पांडूराई जैसलमेर के लाठी एरिया से नाकाबंदी तोड़कर भागे थे। जिसके बाद उन्हें पोकरण से पहले ही पकड़ लिया गया था। कई बार आनंदपाल के जैसलमेर होने की चर्चा भी उड़ी लेकिन पुलिस द्वारा इसे मात्र अफवाह ही बताया गया। सूत्रों के अनुसार आनंदपाल जैसलमेर में कई बार भी चुका था। इसके साथ ही पुलिस से छिपने के लिए उसने कई बार जैसलमेर को अपनी शरणस्थली भी बनाया।
आनंदपाल का एनकाउंटर होने के साथ ही रावणा राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.