अंत्येष्टि योजना से सम्मानपूर्वक हो सकेगा अंतिम संस्कार

( 4300 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

डूंगरपुर/ राज्यसरकार की ओर से लावारिस और निराश्रित शवों के अंतिम संस्कार के लिए अंत्येष्टि योजना लागू कर रही है। जिसमें प्रत्येक जिले में समाज कल्याण के माध्यम से अंत्येष्टि के लिए प्रति शव 5 हजार के हिसाब से राशि खर्च की जाएगी।
इस अंत्येष्टि योजना का क्रियान्वयन निजी संस्थान करेंगी। जिसका चयन जिला स्तर पर कमेटी तय करेगी। योजना में जिलेभर में साधारण और दुर्घटना के कारण लावारिस और निराश्रित शव का अंतिम संस्कार धार्मिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
इसके लिए पुलिस की ओर से दिए गए धर्म को आधार मानकर ही अंतिम क्रिया की जाएगी। जिसमें संस्थान को विधि पूर्वक शव का अंतिम संस्कार कर रिपोर्ट समाज कल्याण अधिकारी को देनी होगी। इसके बाद इस संस्थान के खाते में प्रत्येक जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिला स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें जिला कलेक्टर का प्रतिनिधी(एडीएम सीईओ), पुलिस अधीक्षक या प्रतिनिधी, कोषाधिकारी या प्रतिनिधी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का सदस्य सचिव होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.