सरकार ने मनाई अमृत योजना की दूसरी वर्षगांठ

( 2099 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

बीकानेर/ सरकारअमृत योजना की दूसरी वर्षगांठ मना रही है। अपनी उपलब्धियां गिना रही है। वहीं बीकानेर ऐसा शहर है जहां अमृत योजना में दो साल में एक पैसे का काम भी शुरू नहीं हो पाया है। डेढ़ साल पूर्व बीकानेर में अमृत योजना में 182 करोड़ रुपए के दो काम मंजूर हुए लेकिन अभी तक इन दोनाें कामों के टैंडर भी जारी नहीं हुए। अगले छह माह तक इन दोनों कामों में से एक भी शुरू हो जाए ऐसी स्थिति भी नहीं है। ऐसे में सरकार अमृत योजना से बीकानेर को होने वाले लाभ को लेकर अभी से संशय की स्थिति बन गई है।
अमृत योजना में बीकानेर शहर के लिए शिवबाड़ी जोन में सीवरेज लाइन डालने और घरों में पहुंचने वाले पानी की मीटरिंग सहित लाइनों में सुधार का काम मंजूर हुआ था। सीवरेज लाइन का काम जहां करीब 146 करोड़ रुपए था वहीं जल योजना के लिए 34 करोड़ 95 लाख रुपए मंजूर किए गए। बजट मंजूर होने के बाद इन दोनों योजना के प्रपोजल तैयार होने में एक वर्ष से अधिक का समय लगा तो इसके प्रजेन्टेशन और सरकार से मंजूरी मिलने में एक साल का समय लग गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.