सिविल सेवा परीक्षा देने पर 1 लाख रुपए देगा समाज

( 3629 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

भीलवाड़ा/ श्रीबांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी की साधारण सभा रविवार काे संगम हाउस में हुई। डिप्टी चेयरमैन रामपाल सोनी ने अध्यक्षता की। उपसभापति देवकरण गग्गड़ ने ट्रस्ट की प्रगति रिपोर्ट पेश की। वहीं, बद्रीलाल सोनी माहेश्वरी शिक्षा सहयोग केंद्र की बैठक भी हुई। इसमें सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपए का सहयोग, विदेश में अध्ययनरत छात्रों को दस लाख रुपए तक के बैंक ऋण पर देय ब्याज का 75 फीसदी भुगतान करने का फैसला लिया गया।
रामपाल सोनी ने कहा कि सोसायटी का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर जिन परिवारों की सालाना आय 2 लाख रुपए है उनको गंभीर बीमारी में आर्थिक सहयोग देना है। वर्ष 2016-17 में 221 रोगियों को 1.25 करोड़ की सहायता दी गई। इस वर्ष 300 रोगियों के आवेदन आने की संभावना है इसलिए 30 नए सहयोगकर्ता बनाए जाएंगे। केंद्र की बैठक में श्यामसुंदर काबरा ने अगले वर्ष की योजना पेश की। राजकुमार काल्या, रमेश छापरवाल, अशोक सोमाणी ने ट्रस्टी बनने की घोषणा की। भीलवाड़ा में प्रभुलाल जगदीश प्रसाद सोमानी माहेश्वरी छात्रावास का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.