खुशी पिता के सुपुर्द, मां और अपहरण करने वाला गिरफ्तार

( 7396 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

भीलवाड़ा | कांवाखेड़ासे अपहृत तीन वर्षीय मासूम खुशी उसके अपहर्ताओं को रविवार सुबह कोतवाली पुलिस पाली जिले के रायपुर से भीलवाड़ा ले आई। बालिका को उसके पिता के सुपुर्द किया गया, जबकि मां माया अपहर्ता नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोतवाल वरदीचंद गुर्जर के अनुसार 16 मई दोपहर खुशी का चॉकलेट दिलाने के बहाने नारायण रैगर दो अन्य युवकों ने अपहरण कर लिया था। मोबाइल फोन के आधार पर लोकेशन का पता कर खुशी, नारायण खुशी की मां माया को पाली के रायपुर से हिरासत में लिया। एएसआई जगमालसिंह जाब्ते के साथ रायपुर पहुंचे तथा तीनों को भीलवाड़ा ले आए। अपहरण के आरोप में गिरफ्तार मां माया का कहना है कि उसे खुशी के पिता मुकेश बैरवा द्वारा मारपीट करने की आशंका रहती थी। इसलिए नारायण के साथ मिलकर उसे अपने पास लाने के लिए चॉकलेट के बहाने अपहरण कराया। अपहरण के बाद वे खुशी को लेकर जोगणिया माता पहुंचे। करीब 15 दिन मंदिर में ही रहे तथा मजदूरी करते थे। कोतवाली पुलिस पकड़ने के लिए जोगणिया माता पहुंचती तब तक नारायण माया खुशी को लेकर वहां से निकल गए। पुलिस का कहना है कि मासूम खुशी को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. सुमन त्रिवेदी के समक्ष पेश किया गया। त्रिवेदी ने खुशी को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.