सेना भर्ती नवंबर में, आठ जिलों के युवाओं के लिए मौका

( 16682 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 15:06

भीलवाड़ा/ युवाओं के लिए सेना में भर्ती का बेहतरीन मौका है। 15 से 30 नवंबर तक आठ जिलों की सेना भर्ती रैली भीलवाड़ा में होगी। 2015 के बाद फिर मौका है जब भीलवाड़ा में सेना भर्ती रैली होगी। सुखा़ड़िया स्टेडियम में होने वाली रैली में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर (क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर टेक्नीकल, सोल्जर ट्रेड्समैन पदों के लिए युवाओं को चुना जाएगा। रैली से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
पिछले साल झालावाड़ में हुई सेना भर्ती भीलवाड़ा में हो सकती थी, लेकिन प्रशासन ने रुचि नहीं ली। बाद में कलेक्टर डॉ महावीरप्रसाद शर्मा ने भी आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय कोटा से आए पत्र का जवाब भी नहीं दिया और फाइल ठंडे बस्ते में चली गई। 'भास्कर' ने जिले में सेना भर्ती कराने की युवाओं की मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इससे जिला प्रशासन हरकत में आया और आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय को सेना भर्ती रैली कराने के लिए हां कर दी। सेना में भर्ती की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। 17 से 23 वर्ष के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 31 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड के आधार पर ही सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेना दिया जाएगा। 15 से 30 नवंबर तक जारी सेना भर्ती रैली आयोजित होगी।जिसमें भीलवाड़ा समेत 8 जिलों के युवाओं को मौका मिल सकेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.