आरएएस 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

( 5875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 14:06

अजमेर/ राजस्थानलोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 का परिणाम रविवार को जारी कर दिया है। आयोग सचिव गिरिराज कुशवाहा के मुताबिक परीक्षा मार्च 2016 में 27 28 को आयोजित की गई थी। परिणाम सुप्रीम कोर्ट के एसएलपी सिविल पिटीशन संख्या 18272-76 सन 2008, 6744 सन 2008 और 11200 सन 2010 के निर्णय के अधीन जारी किया गया है। 266 अभ्यर्थियों के परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार रोके गए हैं। साक्षात्कार कार्यक्रम आयोग द्वारा अलग से जारी किया जाएगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को जारी आरएएस परीक्षा 2016 के परिणाम में सामान्य और ओबीसी के महिला पुरुष अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स बराबर रहे। इससे साफ होता है कि इस परीक्षा में दोनों वर्गों में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा रही। परिणाम के मुताबिक सामान्य और ओबीसी में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों का कट आफ मार्क्स 327-327 रहा। एससी सामान्य का कट ऑफ 295, एससी महिला का कट ऑफ 288 रहा। एसटी सामान्य का कट ऑफ 309 और महिला का कट ऑफ 296 रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.