बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण का धरना 11 दिन जारी

( 7347 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 12:06

बाड़मेर,नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामलों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहा बेमियादी आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। पिडि़तो द्वारा पिछले 11 दिनों से धरना दिया जा रहा है।
आज प्रतिनिधि मण्डल भाजपा बाड़मेर प्रभारी व जेडीए चैयरमैन प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ एवं कैलाष मेघवाल प्रदेष मंत्री भाजपा को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच तीव्र गति से करने की मांग की। इनके द्वारा आपकी मांग पर जल्द ही कार्यवाही कर न्याय दिलवाया जायेगा।
मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब तक इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक अनिष्चितकालीन धरना जारी रहेगा। बाड़मेर जिले की प्रतिष्ठित संस्था मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान में आयोजित वार्षिक अधिवेषन में मंचासीन जिला प्रमुख जैसलमेर अजना मेघवाल एवं बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने बाबूलाल ठेकेदार की आत्महत्या प्रकरण व खेताराम भील हत्याकाण्ड में लम्बे समय से चल रहे धरने एवं पीडि़त परिवार के सदस्य आमरण अनषन में तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती है एवं अन्य लोग अब आमरण अनषन पर होने पर भी पुलिस प्रषासन न्याय करने को तैयार नहीं है। समाज को सड़कों पर उतारकर सरकार को हमारी जायज मांगेमानने को बाध्य करना चाहिए।
आज धरने के दौरान मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, चुतराराम, बलवीर माली पार्षद, डॉ. के आर मेघवाल, नवाराम, बगताराम, सोहन मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, नवाराम, सवाईराम, चेलाराम, देराजराम, धुड़ाराम, भवेन्द्रराज नामा, जोगराज, खेमराज उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.