मृतक के पिता प्रभूराम की तबीयत नाजुक

( 6148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 12:06

बाड़मेर/ दलित आदिवासी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने रविवार 25 जून को खेताराम हत्याकाण्ड प्रकरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पिडि़त परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर दलित आदिवासी संघर्ष समिति व पीडि़त परिवार का धरना 24 वें दिन जारी रहा। पीडि़त परिवार को सही न्याय नहीं मिलने की उम्मीद होने पर तथा जांच अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस प्रषासन बाड़मेर का मुलजिम पक्ष से मिलीभगत है। यहां न्याय मिलने की आषा नहीं है। इस हेतू जोधपुर संभाग के किसी निष्पक्ष व इमानदार पुलिस अधिकारी से जांच करने का आदेष दिलाने हेतु निवेदन किया तथा समय रहते जांच को रफा दफा कर एफआर देने की जुगत में है।
रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक द्वारा प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता की गई । दानाराम वाघेला ने बताया कि पिडि़त परिवार को तुरन्त आर्थिक सहायता एवं न्याय दिलाने हेतूु उक्त जांच अधिकारी को बदलकर जोधपुर संभाग के किसी अन्य जिले के ईमानदार निष्पक्ष पुलिस अधिकारी को दी जावें नही ंतो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। तथा भूख हड़ताल से मृतक के माता पिता व पत्नी का कुछ भी हो होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन की होगी।
जुमाराम जो कि मृतक के माता पिता व पत्नी के स्थान पर धरने पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है को रविवार को शाम पुलिस द्वारा जुमाराम को राजकीय चिकित्सालय लाया गया वहां पर चैकअप के बाद पुनः धरना स्थल पर छोड़ दिया गया। मृतक के माता पिता राजकीय चिकित्सालय में भी भूख हड़ताल पर है व राजकीय चिकित्सालय में उनका उपचार चल रहा है। जहां पर भी वो भूख हड़ताल पर है। शारीरिक कमजोरी से मृतक के माता पिता व पत्नी की स्थिति खराब होती जा रही है। उक्त परिवार खेताराम को पूर्व में खो चुका है तथा समय पर न्याय नहीं मिला तो इन सदस्यों का कुछ भी हो सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.